सोमालिया : समुद्र तट पर खड़े जहाज में विस्फोट
सोमालिया में पुंटलैंड क्षेत्र में कल रात एक जहाज में शक्तिशाली विस्फोट हुआ। एक अधिकारी ने रायटर को बताया कि समुद्र तट पर खड़े एक जहाज में विस्फोट के बाद आग लग गयी
By : एजेंसी
Update: 2017-06-27 12:53 GMT
बोसासो। सोमालिया में पुंटलैंड क्षेत्र में कल रात एक जहाज में शक्तिशाली विस्फोट हुआ। एक अधिकारी ने रायटर को बताया कि समुद्र तट पर खड़े एक जहाज में विस्फोट के बाद आग लग गयी।
पुंटलैंड में अलुला के मेयर अली शिरे ने बताया कि जिस जहाज में विस्फोट हुआ है , वह संभवत: विदेशी और नौसेना का जहाज है।