सोमालिया: हवाई हमलों में अल शबाब के आतंकवादी ढेर
अमेरिका द्वारा सोमालिया में किए गए हवाई हमलों में आतंकवादी संगठन अल शबाब के कई आतंकवादी ढेर हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-09 10:52 GMT
मोगादिशू। अमेरिका द्वारा सोमालिया में किए गए हवाई हमलों में आतंकवादी संगठन अल शबाब के कई आतंकवादी ढेर हो गए। अमेरिका अफ्रीका कमांड (अफ्रीकॉम) ने शुक्रवार को कहा कि मोगादिशू से लगभग 270 किलोमीटर दूर बारावे के पास लक्ष्य साधकर हवाई हमले किए गए।
अफ्रीकॉम ने कहा कि सोमालिया सरकार के साथ समन्वय बनाकर ये हमले किए गए।