'खुलेआम बिक रही शराब-ड्रग्स'

 नरेला में शराब बेचने वालों ने जिस महिला के साथ मारपीट, बदसलूकी उनके खिलाफ उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए;

Update: 2017-12-09 12:51 GMT

नई दिल्ली।  नरेला में शराब बेचने वालों ने जिस महिला के साथ मारपीट, बदसलूकी उनके खिलाफ उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कई लोगों को जहां गिरफ्तार कर लिया है वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला से अस्पताल में मुलाकात की और उपराज्यपाल से भी उन्होने भेंट कर अवैध शराब बेचने वालों पर नकेल कसने व पीड़ित महिला के अलावा महिला पंचायत करने वाली महिलाओं को सुरक्षा की मांग रखी।

केजरीवाल ने स्वीकारा कि दिल्ली में गैरकानूनी तरीके से शराब व नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं। यह तुरंत बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला अभी सदमें में है अस्पताल में कुछ दिन निगरानी के बाद छुट्टी दे दी जाएगी। उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने महिलाओं की सुरक्षा के इंतजाम के आदेश दिए हैं।

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रदेश के महिला संगठन की कार्यकर्ताओं ने भी उपराज्यपाल से मुलाकात की। महिला संगठन के प्रतिनिधिमंडल में महिला संगठन दिल्ली प्रदेश की अध्यक्ष रिचा पांडे मिश्रा और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। महिला संगठन की सभी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में कमजोर महिला सुरक्षा और दिल्ली पुलिस की नाकामी को लेकर पैदल ही उपराज्यपाल आवास की तरफ मार्च किया।

बहादुर महिला को पुरस्कृत करें केजरीवाल : विजेन्द्र

दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने आज उस साहसिक महिला विह्सल ब्लोअर पर हमले की कड़ी भर्त्सना की। महिला के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि महिला ने अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध आवाज उठाने का अदम्य साहस दिखाया इसलिए मुख्यमंत्री केजरीवाल महिला को सम्मानित कर यथोचित पुरस्कार प्रदान करें।

महिला को सम्मानित किए जाने से और लोग भी गैरकानूनी गतियों में लिप्त अपराधियों के विरुरूद्ध आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने पुलिस आयुक्त से भी अनुरोध किया कि वे अपराधियों के विरुद्ध कड़े से कड़े कदम उठाएं ताकि भविष्य में गैरकानूनी लगे व्यक्ति ऐसा दुस्साहस दिखाने का प्रयत्न न कर सकें।

Full View

Tags:    

Similar News