नगर निगम कार्यालयों पर लगेंगे सौर ऊर्जा पैनल

 ऊर्जा संरक्षण की दिशा में नगर निगम ने एक कदम और बढ़ा दिया है;

Update: 2017-07-22 17:22 GMT

गाजियाबाद (देशबन्धु)।  ऊर्जा संरक्षण की दिशा में नगर निगम ने एक कदम और बढ़ा दिया है। एलईडी स्ट्रीट लाइट के बाद नगर निगम अब अपने दफ्तरों को सौर ऊर्जा से रोशन करने की पहल करने जा रहा है।

निगम मुख्यालय व जोनल कार्यालयों की छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगेंगे और पंखा, बल्ब सौर ऊर्जा से चलेंगे। अगले हफ्ते सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम कर रही किसी एजेंसी से दफ्तरों का सवेज़् कराया जाएगा। बीते अप्रैल में शहर में लगी स्ट्रीट लाइटों को बदलकर एलईडी लाइट लगाने का काम शुरू किया गया था। इसके पीछे मकसद भारी भरकम बिजली के बिल को कम करना और ऊर्जा संरक्षण करना था।

हाईमास्ट लाइटों, सोडियम लाइटों की जगह एलईडी लाइट लगवाई जा रही है। अब दफ्तरों की बिजली सौर ऊर्जा से लेने की योजना बनाई जा रही है। नगर निगम मुख्यालय पर पांच किलोवाट सौर ऊर्जा का पैनल लगवाया जाएगा। इसके साथ पांचों जोन में कार्यालयों पर दो से ढाई किलोवाट का पैनल लगवाने की योजना है। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए दफ्तरों की छत पर पैनल लगवाने की योजना है। नगर आयुक्त के साथ विचार विमर्श हो चुका है।

मुख्यालय के साथ सभी जोनल कार्यालयों पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे। इससे बिजली की बचत होगी। एसी को छोड़कर बिजली के सभी उपकरण सौर ऊर्जा से चलेंगे। अगले हफ्ते एजेंसी से सर्वे कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News