समाज का आधार परिवार है और इसे मजबूत करने की जरूरत: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि समाज का आधार परिवार है और इसे मजबूत करने की जरूरत हैv
नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि समाज का आधार परिवार है और इसे मजबूत करने की जरूरत है।
उपराष्ट्रपति नायडू ने शनिवार को विश्व परिवार दिवस के अवसर पर यहां जारी एक संदेश में कहा कि हमें यह याद रखना चाहिए कि समाज का आधार परिवार है। परिवार प्रत्येक स्थिति में व्यक्ति का साथ देता है और परिवार के व्यक्ति एक दूसरे की मदद करते हैं।
आज #विश्व_परिवार_दिवस है। परिवार ही हमारे समाज की मूलभूत इकाई है जो हर परिस्थिति में हमें संबल देती है। महामारी के इस दौर में कई परिवारों ने अपनों को खोया है,उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ा है,वसुधैव कुटुंबकम् के सनातन आदर्श के अनुरूप आगे बढ़ कर उन परिवारों की सहायता करें।
उन्होंने कहा कि हमें, इस मूल्यवान संस्था को मजबूत बनाना चाहिए।
उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा, “ आज विश्व परिवार दिवस है। परिवार ही हमारे समाज की मूलभूत इकाई है जो हर परिस्थिति में हमें संबल देती है। महामारी के इस दौर में कई परिवारों ने अपनों को खोया है,उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ा है,वसुधैव कुटुंबकम् के सनातन आदर्श के अनुरूप आगे बढ़ कर उन परिवारों की सहायता करें।”
On #InternationalDayofFamilies, let us remember that family is the foundational unit of our society.
Family has been our great support system in every situation, helping us to take care of each other.
Let us all strive to strengthen & preserve this valuable institution.