प्रदेश में कोरोना से अब तक 3771 मौत, आज 229 नये संक्रमित मरीज मिले
दुर्ग में अब भी सबसे ज्यादा मरीज रायपुर 13 फरवरी 2021। प्रदेश में आज कोरोना के 229 नये मरीज मिले हैं। कोरोना मरीजों की तुलना में आज 245 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2021-02-14 09:08 GMT
रायपु। दुर्ग में अब भी सबसे ज्यादा मरीज रायपुर 13 फरवरी 2021। प्रदेश में आज कोरोना के 229 नये मरीज मिले हैं। कोरोना मरीजों की तुलना में आज 245 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। कुल मरीजों की संख्या अब प्रदेश में जहां 308930 हो गयी है, तो वहीं 301904 कोरोना मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अभी कुल एक्टिव केस 3255 हैं। रायपुर में आज 53 नये मरीज मिले है, वहीं दुर्ग में 33,बलौदाबाजार में 14, महासमुंद में 17, बिलासपुर में 23,रायगढ़ में 23, सरगुजा में 11, सूरजपुर में 10 नये मरीज मिले हैं। वहीं आज 4 संक्रमितों की मौत हुई है, 2 मौत दुग, 1 मौत रायपुर और कोरबा में 1 मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 3771 लोगों की कोरोना से जान गयी है।