इटली में कोरोना से अबतक 23227 संक्रमितों की मौत

इटली में कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और देश में इस वायरस की चपेट में आने से अबतक 23,227 संक्रमितों की मौत हो गई है;

Update: 2020-04-19 09:33 GMT

रोम। इटली में कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और देश में इस वायरस की चपेट में आने से अबतक 23,227 संक्रमितों की मौत हो गई है जिनमें से 482 लोगों की मौत पिछले 24 घंटों में हुई है।

सीविल विभाग ने शनिवार को बताया कि देशभर में कोरोना के 3,491 नये मामले दर्ज किये गए है जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या करीब 176,000 हो गयी है। इसके अलावा 45 हजार मरीज अबतक ठीक भी हो गए हैं और इनमें से 2200 पिछले 24 घंटों के दौरान हुए है।

विषेशज्ञों का हालांकि मानना है कि गहन देखभाल केंद्र से बड़ी संख्या में लोग बाहर आ रहे है जिससे यह प्रतीत होता है कि देश में कोरोना के प्रकोप का अहम पड़ाव निकल गया है।

Full View

Tags:    

Similar News