भारत ने अफगानिस्तान में 7.5 टन जीवन रक्षक कैंसर की दवाइयां पहुंचाईं
भारत ने अफगानिस्तान में कैंसर मरीजों की जरूरतों को पूरा करने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है
नई दिल्ली। भारत ने अफगानिस्तान में कैंसर मरीजों की जरूरतों को पूरा करने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत ने गुरुवार को काबुल में 7.5 टन जीवन रक्षक कैंसर दवाएं पहुंचाईं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "भारत ने कैंसर के मरीजों की तुरंत जरूरतों को पूरा करने के लिए काबुल को 7.5 टन जीवन रक्षक कैंसर की दवाएं पहुंचाई हैं। भारत अफगानिस्तान के लोगों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।"
अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री मावलवी नूर जलाल जलाली ने दिसंबर में नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने हेल्थकेयर सेक्टर में आपसी सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, "बातचीत स्वास्थ्य सहयोग बढ़ाने, मेडिकल प्रोफेशनल्स के बीच विशेषज्ञता साझा करने, अफगान स्वास्थ्य कर्मचारियों की क्षमता बनाने और अफगानिस्तान को अच्छी गुणवत्ता की दवाओं की सप्लाई पक्का करने पर केंद्रित थी। कैंसर का इलाज, अफगान मरीजों के लिए मेडिकल वीजा और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए समर्थन पर भी चर्चा हुई।"
जलाली ने हेल्थ सेक्टर में हाल ही में मिले सपोर्ट के लिए भारत को धन्यवाद दिया और अफगानिस्तान के हेल्थकेयर सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए और जरूरतों के बारे में बताया। मीटिंग के दौरान नड्डा ने अफगान के लोगों का समर्थन करने के लिए नई दिल्ली की प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की थी।
बता दें, भारत एक अच्छा पड़ोसी होने के नाते हमेशा से ही मुसीबत के समय में मदद के लिए खड़ा रहता है। दोनों देशों के बीच गहरा संबंध है। पिछली मुलाकात में भारत के स्वास्थ्य मंत्री ने पुष्टि की थी कि दवाओं और वैक्सीन के साथ एक सीटी स्कैन मशीन जल्द ही काबुल के बच्चों के हॉस्पिटल में भेजी जाएगी।
केंद्रीय मंत्री नड्डा ने आगे कहा कि भारत अफगान मरीजों के लिए इलाज तक पहुंच को आसान बनाने के लिए काम करेगा और आगे भी मदद देने के लिए तैयार है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "अफगान पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर मावलवी नूर जलाल जलाली के साथ एक प्रोडक्टिव मीटिंग हुई। अफगानिस्तान के साथ लगातार मानवीय मदद और हेल्थकेयर सहयोग के लिए भारत के कमिटमेंट को फिर से कन्फर्म किया और दवाओं की लॉन्ग टर्म सप्लाई पर खास ध्यान देते हुए इस सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।"
केंद्रीय मंत्री नड्डा ने बताया कि भारत ने पिछले चार सालों में अफगानिस्तान को 327 टन दवाइयां और वैक्सीन सप्लाई की हैं। अफगानिस्तान की तरफ से रेडियोथेरेपी मशीन और एक्स्ट्रा मेडिकल सप्लाई के प्रस्ताव पर भी काम चल रहा है।