पीएम मोदी के साथ पूरा केंद्रीय मंत्रिमंडल बंगाल की जनता के साथ : राहुल सिन्हा
भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरा मंत्रिमंडल बंगाल की जनता के साथ है
सिलीगुड़ी। भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने गुरुवार को ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरा मंत्रिमंडल बंगाल की जनता के साथ है।
राहुल सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "हमारी पूरी पार्टी ऊपर से लेकर नीचे तक एकजुट होकर पश्चिम बंगाल को मुक्त कराने के काम में लगी हुई है। हम ऐसा राजनीतिक क्षमता के हस्तांतरण के लिए नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह बंगाल की भौगोलिक दृष्टि से रक्षा करने की बात है। बंगाल के लोकतांत्रिक हालात को बचाना जरूरी है। सीएम ममता बनर्जी इस्लामी दुनिया से मिलकर पश्चिम बंगाल को पश्चिम बांग्लादेश बनाने की साजिश कर रही हैं।"
भाजपा नेता ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और पार्टी के शीर्ष नेता मिलकर इसे रोकने का प्रयास कर रहे हैं। वे पश्चिम बंगाल भाजपा ईकाई का साथ देकर प्रदेश को बचाने का काम करेंगे। हमारे नवनियुक्त नितिन नवीन का बंगाल आगमन इसी का संदेश है। बंगाल की जनता को हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हमारी पूरी पार्टी, प्रधानमंत्री मोदी से लेकर पूरा मंत्रिमंडल, बंगाल की जनता के साथ है।"
राहुल सिन्हा ने पश्चिम बंगाल में ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान लिया और सीएम ममता बनर्जी समेत अन्य आरोपियों को 14 दिन के अंदर हलफनामा पेश करने के लिए कहा है। इस बीच कोयला घोटालों की छानबीन को और तेज करने का निर्देश दिया। जो लोग ईडी पर हमला किए थे और डकैती डालकर ईडी का सामान लेकर चले गए, उन लोगों के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए ईडी के आधिकारिक लोगों का आगमन आरोपियों के खिलाफ केस और भी भयावह कर देगा।"
उन्होंने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के सभी मैच भारत में होने को सही ठहराया और कहा, "यह बिल्कुल ठीक बात है। हम किसी ऐसे देश में नहीं जाएंगे, जहां पर हमारे लोगों और हिंदू समुदाय के ऊपर अत्याचार हो रहा है। भारत अतिथियों को सम्मान देने वाला देश है। कोई आना चाहता है तो आए, लेकिन हम लोग ऐसे किसी देश में नहीं जाएंगे, जहां पर हमारे साथियों के ऊपर अत्याचार हो।"