मध्यप्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए अब तक मिली 2 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन की डोज

मध्यप्रदेश को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब तक 2 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन की डोज मिल चुकी है;

Update: 2021-04-30 11:48 GMT

भोपाल।  मध्यप्रदेश को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब तक 2 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन की डोज मिल चुकी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं मरीजों के उपचार के लिये राज्य शासन द्वारा व्यापक स्तर पर प्रबंध किये जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 7 विभिन्न कंपनियों से रेमडेसिविर इंजेक्शन के लगभग 2 लाख डोज कल तक प्राप्त हुए हैं। आज निजी सप्लाई के 13 हजार 138 डोज प्राप्त होंगे, जिन्हें जिलों को वितरित किया जायेगा।

इस संबंध में केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिये 95 हजार डोज का कोटा निर्धारित है, जिसे बढ़ाकर एक लाख 50 हजार डोज करने का अनुरोध केन्द्र सरकार से किया गया है।

Tags:    

Similar News