उत्तराखंड में एक बार फिर हुई बर्फबारी

 उत्तराखंड में एक बार फिर बर्फबारी हुई है, जिसके चलते तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी;

Update: 2018-10-06 10:45 GMT

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर बर्फबारी हुई है, जिसके चलते तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के मुताबिक, शुक्रवार रात कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी के साथ केदारनाथ और आसपास के इलाकों में करीब 15 मिनट तक बर्फबारी हुई। 

केदारनाथ में तैनात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यातायात आंशिक रूप से प्रभावित हुआ और धार्मिक स्थल की ओर जा रहे लोगों से कुछ देर तक रुके रहने के लिए कहा गया क्योंकि सड़कों पर फिसलन जैसी स्थिति हो गई थी।

मौसमविद् ने अपने पूर्वानुमान में आगामी सप्ताह में मौसम में बदलाव की बात कही है। 

Full View

Tags:    

Similar News