पार्क की जमीन में रहते है सांप व जंगली जानवर, सोसाइटी निवासी परेशान
सेक्टर- 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 सोसायटी के सामने प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत किए गए पार्क में आए दिन सांप व जंगली जानवरों के रहने से सोसाइटी निवासी काफी परेशान;
नोएडा। सेक्टर- 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 सोसायटी के सामने प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत किए गए पार्क में आए दिन सांप व जंगली जानवरों के रहने से सोसाइटी निवासी काफी परेशान हैं।
वहीं इस समस्या के समाधान के लिए नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान की अगुवाई में सोसाइटी निवासियों ने शहर के उद्यान निदेशक ओमवीर सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें बताया गया है कि सेक्टर-78 पार्क विकसित न होने के कारण लगभग एक दर्जन सोसाइटी के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही यहां गंदगी रहने के कारण बीमारी पनपने का भी डर बना रहता है।
अन्नू खान ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत किए गए पार्क में सांप, नीलगाय आदि दिखाई देते हैं। इसके साथ ही यहां पार्क में पानी भरा हुआ है, जिसमें मच्छर पल रहे हैं। जिसके चलते यहां बीमारी का भी डर रहता है।
इसके साथ ही यहां बच्चे भी खेल नहीं पा रहे हैं व महिलाएं और बुजुर्ग सुबह शाम टहलने नही जा पा रहे है। उन्होंने बताया कि हमने उद्यान निदेशक को कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के अभियान स्वच्छ भारत को आगे बढ़ाने में हमारी मदद करें और सभी सेक्टरों में पेड़ पौधे लगवाएं।