अनशन में बैठे कर्मचारी को सांप ने डसा

छत्तीसगढ़ के धमतरी में आमरण अनशन पर बैठे 22 कर्मचारियों में से एक को धरनास्थल पर देररात सांप ने डस लिया;

Update: 2017-09-27 15:57 GMT

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में आमरण अनशन पर बैठे 22 कर्मचारियों में से एक को धरनास्थल पर देररात सांप ने डस लिया। सांप के डसने के बाद कर्मचारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। अब वह खतरे से बाहर है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आदिमजाति विभाग के चतुर्थ वर्ग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वर्ष 2013 को हटा दिया गया था। आदेश से 273 कर्मचारी प्रभावित हुये। बाद में 90 कर्मचारियों को काम पर वापस नहीं रखा गया। ये सभी अपनी बहाली की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर 25 सितंबर से 22 लोग आमरण अनशन कर रहे हैं। ये सभी आंदोलनकारी रात में भी गांधी मैदान मंच पर ही बिताते हैं।

तभी कल रात सोये हुये अवस्था में तुलाराम नेताम को सांप ने डस लिया। रात में ही उसे अस्पताल ले जाया गया। इस बीच आज सभी आंदोलनकारी अर्धनग्न होकर अनशन में बैठे हैं। प्रशासन के साथ जल्द ही चर्चा होने की बात कही गई है।

Tags:    

Similar News