सोने की तस्करी पेंसिल के रूप में, एयरपोर्ट पर चार आरोपी एक किलो सोने के साथ गिरफ्तार

आरोपियों ने लेड पेन्सिल के रूप में अपने कपड़ों में छुपाकर रखा था एवं सोने का कुछ हिस्सा पेस्ट के रूप में पैकिंग करके शरीर से चिपका रखा था;

Update: 2022-12-04 04:23 GMT
गजेन्द्र इंगले
 
ग्वालियर। सोने की तस्करी की ऐसी तरकीब आपने फिल्मों में ही देखी होंगी। एयरपोर्ट पर कोई पकड़ न पाए इसलिए सोने को लेड पेन्सिल में बदल उनपर रंग किया गया था, देखने पर ये हूबहू पेंसिल लग रही थी। लेकिन पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी को डायरेक्टर रेवेन्यू इंटेलिजेंस के पी सिंह ने सूचना दी कि मुंबई से ग्वालियर आने वाली फ्लाइट इंडिगो एयर बस से आने वाले कुछ यात्री अवैध रूप से सोना तस्करी करके ला रहे हैं, पिनपॉइंट सूचना पर पुलिस अधीक्षक सांघी ने एएसपी मृगाखी डेका एवं सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया को कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
 
एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेण्ट कौशलेंद्र सिंह कॉल और कस्टम अधिकारी ए के आर्या के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मुंबई से आने वाली एयरबस के यात्रियों की चौकिंग की तो चार संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने पर एक किलोग्राम सोना बरामद हुआ, जो आरोपियों ने लेड पेन्सिल के रूप में अपने कपड़ों में छुपाकर रखा था एवं सोने का कुछ हिस्सा पेस्ट के रूप में पैकिंग करके शरीर से चिपका रखा था। ये सभी आरोपी टाण्डा रामपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, आरोपियों के पास से कुछ विदेशी मुद्रा संयुक्त अरब अमीरात की भी बरामद हुई है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 110,111 कस्टम एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। 

Full View

Tags:    

Similar News