स्मार्ट कार्ड से रकम निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश
स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों को गम्भीर बिमारी से पीड़ित बताकर उनका ईलाज कराने उन्हें स्मार्ट कार्ड से रुपये को निकालने का काम करने वाले गिरोह ......;
सूचना पर पहुंचे एसडीएम 4 सदस्य गिरफ्तार
पेण्ड्रा। स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों को गम्भीर बिमारी से पीड़ित बताकर उनका ईलाज कराने उन्हें स्मार्ट कार्ड से रुपये को निकालने का काम करने वाले गिरोह के सदस्यों को मरवाही तहसीलदार प्रकाश साहू ने पकड़ा है। फिलहाल प्रशासन ईलाज के लिए ले जा रहे 8 मरीजो से पूछताछ कर पकड़े गए गिरोह के 4 सदस्य एवं मितानिनों को पकड़ कर कार्यवाही कर रही है।
मामला मरवाही तहसील के सेखवां पंचायत का है जहाँ कल शाम एक वेन ने एलाउंस करते हुए ग्रामपंचायत सेखवां के पंचायत भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं आँख परीक्षण केम्प का कार्यकम रविवार को आयोजित होने का मुनादी करती, जिसकी सूचना पाकर ग्रामीण काफी सँख्या में रविवार की सुबह से ही एकत्रित होते गए जहाँ कोरिया जिले के मनेद्रगढ़ की एक एंबुलेंस श्री राम आई हॉस्पिटल मनेन्द्रगढ़ लिखा था में दो वार्ड बॉय दो नर्स थे जिन्होंने ग्राम।
पँचायत भवन का उपयोग करते हुए कुछ 45 से 50 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और बाद में 8 मरीजों को बताया कि इन्हें आँख में परेशानी है, जिसे जल्द ही ईलाज कराना अनिवार्य होगा और उनके एम्बुलेंस में ईलाज के लिए तत्काल मनेंद्रगढ़ उनके साथ जाना होगा इसके लिये वे अपना स्मार्ट कॉर्ड और आधार कार्ड के साथ अभी मनेंद्रगढ़ चले। भोले भाले ग्रामीण उनके झांसे में आकर उनके साथ एबुलेंस में बैठ कर चले गए बाकी ग्रामीणों कहाँ की आप लोगों का साधारण दिक्कते है फिर अगली बार ले जाएंगे, परँतु इसी बीच किसी ग्रामीण ने अनुविभागीय अधिकारी को सूचना देदी।
सूचना पाकर प्रशासन हरकत में आया और मरवाही तहसील के सामने ही एबुलेंस के आने का इन्तजार करते रहे है की तभी एक एबुलेंस मरीजों को लेकर आती दिखी तो रोककर। पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। तहसीलदार प्रकाश साहू के पूछताछ में सामने आया कि श्री राम आई अस्पताल के पी आर ओए एक नेत्र सहायक दो स्टॉप कुल 8 मरीजों को चिन्हाकित कर स्मार्ट कार्ड सहित ले जा रहे थे। मामले में खुलासा यह भी सामने आया की स्वास्थ्य शिविर के लिये विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी से ना ही कोई अनुमति ली गई थी और ना ग्राम पंचायत से ही प्रसाशन अब इन मरीजों को जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क ईलाज करायेगा और दोषियों के विरुद्ध जाँच उपरांत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।