अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात गांव दयोरार रोड से अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है;
By : देशबन्धु
Update: 2023-01-04 05:10 GMT
जेवर। कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात गांव दयोरार रोड से अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 144 पब्बेअवैध देशी शराब बरामद की है।
कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की रात कोतवाली पुलिस गस्त के दौरान गांव भभोकरा से दयोरार को जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा।
पुलिस द्वारा उसे पीछा कर हिरासत में ले लिया गया तथा उसके पास मिले प्लास्टिक के कट्टे से 144 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद किये। आरोपित की पहचान पवन निवासी गांव दयोरार के रूप मे हुई है।
पुलिस ने मंगलवार को आरोपित को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।