विदेशी चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा से लगे बलरामपुर जिले के हरैया क्षेत्र में नेपाल से तस्करी कर लायी गयी करीब 45 लाख की विदेशी चरस के साथ एक तस्कर को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-26 20:45 GMT
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा से लगे बलरामपुर जिले के हरैया क्षेत्र में नेपाल से तस्करी कर लायी गयी करीब 45 लाख की विदेशी चरस के साथ एक तस्कर को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने आज यहां बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल से तस्करी कर लायी करीब 45 लाख रुपये की विदेशी चरस के साथ एक तस्कर को सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) और पुलिस ने अरंगा नाका निगरानी चौकी के पास गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पकड़े गये तस्कर ने अपना नाम शहादत अली बताया। उसने बताया कि वह नेपाल से चरस लाकर दिल्ली ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि पकड़े गये तस्कर से पूछताछ जारी है।