बक्सर में 90 कार्टन विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
बिहार में बक्सर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने 90 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2021-06-27 09:00 GMT
बक्सर। बिहार में बक्सर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने 90 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर लालगंज निवासी नीतीश यादव के घर पर छापेमारी की गयी। इस दौरान घर से 90 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी। मौके से नीतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार नीतीश यादव से पूछताछ की जा रही है।