योगी पर लांछन लगाने से पहले अपने रिश्तेदारों की करतूत देखें प्रियंका : ईरानी

केंद्रीय कपड़ा, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि जिनके परिजनों पर किसानों की जमीन हड़पने के आरोप हैं;

Update: 2019-10-31 05:46 GMT

अमेठी। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के बयान पर तीखी प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि किसानो की जमीनो पर कब्जा जमाये बैठे लोगों को कुछ भी बोलने से पहले अपने गिरहबान पर झांकने की जरूरत है।

अमेठी के दौरे पर आयी स्थानीय सांसद ने श्रीमती वाड्रा का नाम लिये बगैर कहा कि जिनके रिश्तेदारों पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगे हों और जिन्होने गरीब किसानो की जमीनो पर कब्जा कर रखा हो उन्हे एक ईमानदार सरकार पर लांछन लगाने से बाज आना चाहिये।

उन्होने कहा कि जिन्होंने अपनी सत्ता गुंडाे बदमाशों के दम पर चलायी। आज वे लोग योगी सरकार पर तंज कस रहे है। अच्छा होता कि कुछ बोलने से पहले वे अपने गिरहबान में झांक कर देख लें तो अच्छा है।

गौरतलब है कि प्रियंका ने योगी सरकार पर अमेठी पुलिस हिरासत में प्रतापगढ़ जिले के साजन शुक्ल हत्या कांड को लेकर ट्वीट किया था “ यूपी पुलिस अपराधियों पर मेहरबान है, लेकिन हर दिन नागरिकों को परेशान करने में माहिर है। प्रतापगढ़ के सत्य प्रकाश शुक्ला का परिवार बता रहा है कि उनको बच्चों के सामने टॉर्चर किया गया। हापुड़ में इस तरह की घटना हुई थी। भाजपा सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। ”

Full View

Tags:    

Similar News