स्मृति ईरानी ने वेलस्पन के नये संयंत्र का उद्घाटन किया
केंद्रीय कपडा मंत्री स्मृति ईरानी ने आज गुजरात में कच्छ जिले के अंजार में 150 करोड रूपये की लागत से स्थापित अग्रणी टेक्सटाइल कंपनी, वेलस्पन इंडिया लिमिटेड के अत्याधुनिक संयंत्र का उद्घाटन किया
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-18 15:59 GMT
अंजार। केंद्रीय कपडा मंत्री स्मृति ईरानी ने आज गुजरात में कच्छ जिले के अंजार में 150 करोड रूपये की लागत से स्थापित अग्रणी टेक्सटाइल कंपनी, वेलस्पन इंडिया लिमिटेड के अत्याधुनिक संयंत्र का उद्घाटन किया।
उन्होंने इसके साथ ही कंपनी के 100 करोड़ रुपए निवेश वाले एक करोड इकाई प्रति वर्ष की क्षमता वाली एक अन्य अत्याधुनिक पूर्णतः स्वचालित काटने और सिलने वाले संयंत्र का भी उद्घाटन किया।
150 करोड की लागत वाले नीडल एनटेंगल्ड एडवांस टेक्सटाइल संयंत्र में स्पन लेस और नीडल पंच लाइन्स के अत्याधुनिक उपकरण होंगे तथा इसकी प्रारंभिक क्षमता 24 लाख टन प्रति वर्ष होगी। इस अवसर पर 2 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के कारोबार वाले वेलस्पन समूह के चेयरमैन बी के गोयनका भी मौजूद थे।