मुस्कान, साक्षी और जीवेश ने जीता पदक
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया, पंजाब ताईक्वोंडो संघ के तत्वाधान में 13 से 15 अक्टूबर तक ओपन नेशनल ताईक्वोंडो स्पर्धा का अयोजन किया गया;
कोरबा। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया, पंजाब ताईक्वोंडो संघ के तत्वाधान में 13 से 15 अक्टूबर तक ओपन नेशनल ताईक्वोंडो स्पर्धा का अयोजन किया गया ।
उक्त स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के 20 खिलाड़ियो ने प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया। स्पर्धा में कोरबा जिले के शामिल खिलाड़ी मुस्कान निशा, साक्षी कुर्रे, जीवेश पुरायने ने राज्य के लिये पदक जीता। पंजाब जालंधर में आयोजित प्रतियोगिता में देश भर के 27 राज्यो से 1400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने बताया कि राज्य की 20 सदस्यीय टीम से कोरबा के खिलाड़ियो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत एवम कांस्य पदक प्राप्त किया ।
55 किलो ग्राम वजन समूह सीनियर वर्ग में मुस्कान निशा ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश ओडिशा के खिलाड़ियो को परास्त कर रजत पदक जीता। साक्षी कुर्रे ने 59 किलो ग्राम वजन समूह जूनियर वर्ग में जम्मू कश्मीर, पंजाब राजस्थान के खिलाड़ियो को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया। जीवेश ने जूनियर वर्ग के 45 किलो ग्राम वजन समूह में मध्यप्रदेश पंजाब दिल्ली के खिलाड़ियों को हराकर कास्य पदक में कबज्जा जमाया।
टीम के साथ शामिल पूजा चौहान , मेघा दास ,निशा रॉय,आदर्श यादव ,संदीप मंडल ,केशव कुमार, कमलेश कुमार, अजय सिंह,शिवानी क्षत्री ,मनीषा सिंह ,लक्ष्मी कुमार ,आदित्य सिंह, संजय कुमार ,संदीप साहू ,ज्योति सिंह सीमा यादव ने उत्कृष्ट प्रदशर्न किया। टीम के साथ कोच गोरुलाल माझी मौजूद थे । विजयी खिलाड़ियों को ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष राज ककाती , महासचिव आर डी मंगेशसकर, कोषाध्यक्ष सकून सिंह , पंजाब ताईक्वोंडो के अध्यक्ष पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला आईपीएस , हर्ष प्रिय सिंह , अनिल भार्गव , संतोष मोहंती , सुभाष योगी दीपक मंगेशकर के हाथों पदक दिए गए ।
खिलाड़ियो के शानदार प्रदर्शन पर छत्तीसगढ़ ताईक्वोंडो संघ के अध्यक्ष टी एस सिंहदेव नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा, उपाध्यक्ष विनोद अग्रमोदी, चंद्रहास देवांगन, कोषाध्यक्ष महेश दास, अशोक, अशोक तिर्की दिलीप रॉय ने बधाई दी ।