जर्मनी में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत

 जर्मनी में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई;

Update: 2017-12-15 10:49 GMT

बर्लिन।  जर्मनी में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जर्मनी के बेडन-वुर्टेमबर्ग के रैवनस्बर्ग में गुरुवार को यह दुर्घटना हुई।

यह छोटा विमान सेसना साइटेशन मस्टैंग मॉडल 51 फ्रैंकफर्ट-इगेलस्बैक से फ्रेडरिकशैफन की ओर जा रहा था कि अचानक वनक्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, अचानक ही विमान से रेडियो संपर्क टूट गया।

अभी इस घटना के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं। बर्फबारी की वजह से बचाव कार्यो में बाधा आ रही है।

Tags:    

Similar News