छोटे बिल्डर, बड़े परेशान

छोटे बिल्डर इन दिनों बेहद परेशान है;

Update: 2017-10-10 15:01 GMT

गाजियाबाद। छोटे बिल्डर इन दिनों बेहद परेशान है। सरकार ने बेशक छोटे भूखंडों पर फ्लैट बनाने को हरी झंडी दे रखी हो लेकिन जीडीए के अवर अभियंताओं ने बिल्डरों को अवैध निर्माण के नाम पर दौड़ा रखा है। सेमवार को बिल्डर वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा की अगुवाई में जीडीए पर प्रदर्शन किया गया। 

बाद में जीडीए सभागार में जीडीए सचिव रवीन्द्र गोडबोले ने बिल्डरों की समस्याएं सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी परेशानियों का समाधान कर दिया जाएगा। बिल्डरों ने एक ज्ञापन भी दिया। 

बिल्डरों ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन खण्ड के एई और जेई अवैध निर्माण के नाम पर बिल्डरों को ब्लैकमेल किया जा रहा है। नक्शा पास कराने के बाद भी निर्माण कार्यों को रूकवाया जा रहा है। छोटे बिल्डर इस शोषण से तंग होकर आत्महत्या तक कर रहे है। बिल्डरों ने अनुरोध किया है कि कैबिनेट उत्तर प्रदेश, एन.सी.आर नियोजन बोर्ड व अन्य सरकारी संस्थाओं के सुझाव से वर्ष 2014 में मंजूर अध्याय-27  को रदद न होने दिया जाए।

इस मौके पर राजीव गौड,सुरेन्द्र अरोडा, विनीत माहेश्वरी, संजय शर्मा, ताराचंद सारस्वत,मनोज गोयल, प्रेमपाल सिंह, प्रमोद डागर, राकेश कामरा, अनुराग गोयल, भूपसिंह पाल और एसपी सिंह आादि मौजूद रहे।  

Full View

Tags:    

Similar News