छठा दिल्ली साहित्य महोत्सव 23 से 25 फरवरी के बीच
तीन दिवसीय छठा दिल्ली साहित्य महोत्सव 23 फरवरी से नई दिल्ली स्थित दिल्ली हाट में शुरू हो रहा है;
नई दिल्ली। तीन दिवसीय छठा दिल्ली साहित्य महोत्सव 23 फरवरी से नई दिल्ली स्थित दिल्ली हाट में शुरू हो रहा है।
दिल्ली साहित्य महोत्सव की संस्थापक निदेशक सुश्री भारती भार्गव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव में प्रतिष्ठित लेखकों एवं वक्ताओं की मौजूदगी होगी तो वहीं तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान अनेक आकर्षण भी शामिल होंगे। मुख्य आकर्षण में चर्चा एवं पुस्तक पठन सत्र भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि हमारा उद्देष्य युवा एवं प्रेरक लेखकों को बढ़ावा देना, युवकों में पढ़ने की आदत डालना और दुनिया भर में भारतीय साहित्य को बढ़ावा देना है।
सुश्री भार्गवने बताया कि सनिल सच्चर, अश्विन सांघी, दुर्जय दत्ता, मीनू बक्शी, मिली ऐश्वर्य, सिमरन खरा, चिकी सरकार, जया जेटली, रक्षांदा जलिल, मयंक ऑस्टिन सूफी, निलोतपाल मृणाल, आरवी स्मिथ, अंकित लाल, प्रशांत झा, अनंत पद्मनाभन, रजत सेठी, रिवा गांगुली दास, परिस्मिता सिंह और कई अन्य वक्ताओं और लेखकों के साथ दिल्ली साहित्य महोत्सव लेखकों एवं बुद्धिजीवियों के लिए भव्य जश्न का अवसर प्रदान करेगा। महोत्सव की शुरुआत संगीत सत्र के साथ होगा जिसमें प्रसिद्ध गायिका एवं लेखिका मीनु बक्शी अपने विचार प्रस्तुत करेंगी। इस महोत्सव में कवि एवं गीतकार तथा केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी के भी शामिल होने की उम्मीद है। उद्घाटन सत्र में दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शिक्षा के अपने प्राथिमक एजेंडा के साथ सशक्तिकरण के लिए शिक्षा विषय पर चर्चा करेंगे।