सोमालिया में बारूदी सुरंग फटने से छह सैनिकों की मौत

सोमालिया में शबेले प्रांत के बालाद जिले में बारूदी सुरंग फटने से छह सैनिकों की मौत हो गई है।;

Update: 2020-10-08 10:16 GMT

मॉस्को । सोमालिया में शबेले प्रांत के बालाद जिले में बारूदी सुरंग फटने से छह सैनिकों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट ने यह जानकारी दी है।

डालसन रेडियो के अनुसार बुधवार को एक सैन्य वाहन बारुदी सुरंग की चपेट में आ गया। जिससे छह सैनिकों की मौत हो गई।

आतंकवादी संगठन अल कायदा से संबद्ध अल शबाब समूह कथित तौर पर इस घटना की जिम्मेदार है।

Full View

Tags:    

Similar News