रामगढ़ में सड़क हादसे में नवजात समेत छह गंभीर रूप से घायल
झारखंड में रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में गुरूवार को सड़क हादसे में नवजात समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-02 19:11 GMT
रामगढ़ । झारखंड में रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में गुरूवार को सड़क हादसे में नवजात समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
रामगढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुज उरांव यहां बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -33 पर पटेल चौक के निकट तेज रफ्तार कार दो ट्रेलर के बीच आ गई। हादसे में कार पर सवार नवजात सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उरांव ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मुश्किल से घायलों को कार से बाहर निकाल कर रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान भेजा। दुर्घटनाग्रस्त कार को ट्रेलर के बीच से निकालने की कोशिश की जा रही है। बताया जाता है कि ट्रेलर के बीच से कार निकालने के दौरान यह हादसा हो गया।