मुरैना में बच्चे को अगवा करने की कोशिश कर रहे छह साधु वेषधारी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के मुरैना शहर से एक बालक के अपहरण की कोशिश में पुलिस ने छह साधु वेषधारी आरोपियों को गिरफ्तार;
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना शहर से एक बालक के अपहरण की कोशिश में पुलिस ने छह साधु वेषधारी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार स्थानीय न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी बारह साल का एक बच्चा कल शाम वेरियर चौराहा पर सामान बेच रहा था।
उसी समय एक साधु ने उसे जबरन प्रसाद खिलाने की कोशिश की। बच्चे ने प्रसाद खाने से इंकार किया, तो एक साधु वेषधारी उसे जबरन पकड़कर अपने साथ ले जाने लगा।
बालक के शोर मचाने पर वहां खड़े लोगों ने छह साधु भेषधारियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बालक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी साधु वेषधारियों रिंकू कपाड़िया, बबुआ कपाड़िया, नर्मदा कपाड़िया, नन्दू कपाड़िया, प्रीतचन्द्र कपाड़िया और विष्णु वासुदेव के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों के निवासी हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।