बांग्लादेश में बस दुर्घटना में छह लोगों की मौत, 12 घायल
बंगलादेश के दक्षिणी जिले बगेरहाट के काकडांगा इलाके में बगेरहाट-मावा राजमार्ग पर आज सुबह एक बस के पेड़ से टकरा जाने के कारण छह लोगों की मौत हो गयी तथा 12 अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-18 14:34 GMT
ढाका। बंगलादेश के दक्षिणी जिले बगेरहाट के काकडांगा इलाके में बगेरहाट-मावा राजमार्ग पर आज सुबह एक बस के पेड़ से टकरा जाने के कारण छह लोगों की मौत हो गयी तथा 12 अन्य घायल हो गये।
मृतकों में बस चालक फरहाद (45), कुद्दुस सरदार (60) और हिमायत विश्वास (45) शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस का टायर फटने के कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया तथा बस सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई जिसके कारण यह हादसा हुआ।
इसके कारण पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को खुलना मेडिकल कॉलेज अस्पताल और फकीरहाट उपजिला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।