सिद्धार्थनगर में छह नई नगर पंचायतों के गठन की प्रक्रिया शुरू
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में छह नई नगर पंचायतों के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-13 11:43 GMT
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में छह नई नगर पंचायतों के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार यहां बताया कि जिन कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाना है उनमें इटवा विधानसभा इलाके के इटावा और बिस्कोहर, डुमरियागंज विधानसभा के भारत भारी और बढ़नी चाफा तथा कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र की बर्डपुर और कपिलवस्तु शामिल हैं।