छह हत्या आरोपी को उम्रकैद की सजा
बिहार में लखीसराय जिले की एक अदालत ने हत्या के मामले में आज छह लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-29 15:31 GMT
लखीसराय। बिहार में लखीसराय जिले की एक अदालत ने हत्या के मामले में आज छह लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
द्वितीय त्वरित अदालत के न्यायाधीश विश्वनाथ प्रसाद ने यहां मामले में सुनवाई के बाद जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खर्रा गांव निवासी तारनी यादव की हत्या के आरोप में गांव के ही टाइटल यादव, रामगुलाम यादव, जनार्दन यादव, मुकेश यादव, नंदन यादव और विजय यादव को भारतीय दंड विधान की धारा 302 के तहत दोषी करार देने के बाद यह सजा सुनाई है।
अदालत ने दोषियों पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना भी किया। आरोप के अनुसार, भूमि विवाद को लेकर दोषियों ने 08 जुलाई 2003 को तारनी यादव की चरनिया गांव में गोली मारकर हत्या कर दी थी।