उत्तर पश्चिम सीरिया में किए हमलों में छह बच्चों की मौत : यूनिसेफ
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने कहा कि उत्तर पश्चिम सीरिया में शनिवार को हुए हमलों में कम से कम छह बच्चों की मौत हुई है;
By : एजेंसी
Update: 2021-07-04 02:48 GMT
मास्को। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने कहा कि उत्तर पश्चिम सीरिया में शनिवार को हुए हमलों में कम से कम छह बच्चों की मौत हुई है।
यूनिसेफ के अनुसार हमलावरों ने जबल जाविया इलाके के तीन गांवों को निशाना बनाया।
मिडिल ईस्ट और उत्तर अफ्रीका में यूनिसेफ के क्षेत्रीय निदेशक टेड चाइबन ने एक बयान में कहा, “छह बच्चों में से तीन भाई-बहन है जोकि कथित तौर अपने माता पिता के साथ पर घर पर हुए थे हमले में मारे गए। दो अन्य बच्चे मारे गए है। क्षेत्र में एक मानवीय कार्यकर्ता के भी मारा गया है।”
उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह के हमलों से परहेज किया जाना चाहिए।
यूनिसेफ के अनुसार सीरिया में चल रहे गृहयुद्ध में वर्ष 2020 में कम से कम 512 बच्चे मारे गए है।