नकली नोट के साथ छह गिरफ्तार

छत्तीसगढ के राजनांदगांव जिले की अम्बागढ पुलिस ने पचास हजार रुपए के नकली नोट बरामद कर इस कारोबार से जुडे छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2017-09-03 14:28 GMT

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की अम्बागढ पुलिस ने पचास हजार रुपए के नकली नोट बरामद कर इस कारोबार से जुड़़े छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने आज इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सबसे पहले अनार सिंह को पकडा गया जो 11 हजार तीन सौ रुपए के नकली नोट बैंक में जमा कराने गया था। इसके बाद एक-एक करके पांच आैर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

सभी के पास से सौ- सौ के पचास हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं। पकड़े गए अरोपियों में अनार सिंह, नोहर सिंह, धमेन्द्र, विक्रम, अगवादास और गणेश शामिल हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने अब तक 65 हजार रुपए के नकली नोट बाजार में खपाने की बात स्वीकार की है। पुलिस सभी आरोपियों से इस संबंध में पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News