चोरी के आरोप में छह गिरफ्तार

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में सेंधमारी कर चोरी करने के छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-06-26 20:23 GMT

गुरुग्राम । हरियाणा के गुरुग्राम जिले में सेंधमारी कर चोरी करने के छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 जून को पुलिस की क्राईम ईस्ट, सेक्टर-40 की टीम द्वारा रजनीत सोनी उर्फ राज, दिनेश, दलीप उर्फ दिला व हरी किशन उर्फ सोनू, रोहित व दिनेश को गिरफ्तार किया है।

अदालत में पुलिस द्वारा आरोपियों को पेश कर भौंडसी जेल भेज दिया गया है।

उपरोक्त 6 आरोपियों से 5 लाख 10 हजार रुपए नकद, एक सोने का बिस्कूट (50 ग्राम), वाहन स्कोर्पियो , वाहन स्वीफ्ट डिजायर बरामद किए गए है।

उपरोक्त आरोपियों को विभिन्न वारदातों में सम्मलित होना पाया गया है।

Tags:    

Similar News