एसआईटी ने चिन्यमानंद के आवास को किया सील 

विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता चिन्मयानंद से घंटों पूछताछ की और उनके आवास को आज सील कर दिया;

Update: 2019-09-13 13:19 GMT

शाहजहांपुर। विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता चिन्मयानंद से घंटों पूछताछ की और उनके आवास को आज सील कर दिया ।

टीम ने चिन्मयानंद के आवास दिव्यघाम को सील किया जो उनके आश्रम मुमुख के सामने बना है ।आज तडके 3 बजे आवास को सील करने की कार्रवाई हुई । पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोडा ने कहा कि कल रात चिन्मयानंद से पूछताछ शुरू की गई थी जो पूरी रात चली । । एसआईटी टीम ने छात्रा के होस्टल के कमरे को भी खंगाला । छात्रा का मेडिकल भी पिछले बुधवार को कडी सुरक्षा में कराया गया था।

कानून की छात्रा ने भाजपा नेता पर बलात्कार का आरोप लगाया है । उनका आरोप है कि चिन्मयानंद ने बाथरूम में नहाते वक्त उसका वीडियो बनाया और ब्लैकमेल कर बलात्कार किया। अब उसके पिता और परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा है। उसने कहा कि जिलाधिकारी इंदिरा विक्रम सिंह उस पर दवाब बना रही हैं।

दूसरी ओर 72 साल के चिन्मयानंद ने बताया है कि उनकी छवि खराब करने और ब्लैकमेल करने के लिए आरोप लगाए गए हैं।

छात्रा पिछले 24 अगज्ञत से गायब थी। एक दिन बाद उसने सोशल मीडिया पर वीडियो डाला जिसमें कहा गया कि संत समुदाय से आने वाले एक नेता ने उसके साथ बलात्कार किया और अब जान से मारने की घमकी दी जा रही है ।

छात्रा का पता राजस्थान में चला और उसे उच्चतम न्यायालय में पेश किया गया। उच्चतम न्यायालय ने पिछले 2 सितम्बर को उत्तर प्रदेश सरकार से इसकी जांच एसआईटी से कराने का निदेश दिया ।
Full View

Tags:    

Similar News