गायिका कनिका भी कोराेना की चपेट में

हिंदी फिल्मों की गायिका कनिका कपूर के भी कोराेना वायरस की चपेट में आ जाने से राजधानी लखनऊ में इससे पीड़ित लोगों की संख्या आठ हो गयी जबकि पूरे राज्य में यह संख्या अब 23;

Update: 2020-03-20 15:22 GMT

लखनऊ । हिंदी फिल्मों की गायिका कनिका कपूर के भी कोराेना वायरस की चपेट में आ जाने से राजधानी लखनऊ में इससे पीड़ित लोगों की संख्या आठ हो गयी जबकि पूरे राज्य में यह संख्या अब 23 है ।

गायिका कनिका हाल ही में लंदन से लौटी थीं और उन्होंने पिछले रविवार को लखनऊ में 100 लोगों को पार्टी दी थी । गुरूवार को उनकी जांच की गयी तो रिपोर्ट सकारात्मक पायी गयी । उन्हें किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया गया है ।

विश्वविद्यालय के सूत्रों ने कहा कि राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को चार मामले सामने आये । इनमें दो पुरूष,एक महिला और एक बच्ची है । सभी को अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है । राजधानी के महानगर इलाके के एक डाक्टर के परिवार के तीन लोग इसकी चपेट में आ गये हैं । डाक्टर कनाडा से आयी एक संक्रमित महिला का इलाज कर रहा था।

दूसरी ओर पुलिस एटा के अस्पताल से फरार हुई एक महिला की तलाश कर रही है । वो महिला अपने पति के साथ पिछले जनवरी में चीन के वुहान से लौटी थी । उसे पति के साथ भारत तिब्बत सीमा पुलिस के अस्पताल में दाखिल कराया गया था । सभी जांच निगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी । पिछले बुघवार करे उसने फिर खांसी ,बुखार की शिकायत की तो उसे अस्पताल में दाखिल करा दिया गया लेकिन कल गुरूवार को वो अस्पताल से गायब हो गयी । पुलिस उसकी तलाश में जलेसर के उसके घर में भी गई ।

उत्तर प्रदेश में कोराेना से पीड़ित लोगों की संख्या 23 है । राजधानी लखनऊ और आगरा में आठ आठ,नोयडा में चार ,गाजियाबाद में में दो और लखीमपुर खीरी में एक मरीज सामने आया है । आगरा और गाजियाबाद के पीड़ितों का इलाज दिल्ली में किया गया जहां सभी ठीक हो गये हैं ।

लखीमपुर खीरी का मरीज कुछ दिन पहले ही तुर्की से लौटा था । उसे भी किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में दाखिल कराया गया है ।

Full View

 

 

Tags:    

Similar News