सिंगर आतिफ असलम पिता बने, पत्नी सारा ने बेबी गर्ल को दिया जन्म

पॉपुलर सिंगर आतिफ असलम पिता बन गए हैं। पत्नी सारा भरवाना ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। 'ताजदार-ए-हरम' हिटमेकर ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बच्ची के आने की खबर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की;

Update: 2023-03-23 19:07 GMT

मुंबई। पॉपुलर सिंगर आतिफ असलम पिता बन गए हैं। पत्नी सारा भरवाना ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। 'ताजदार-ए-हरम' हिटमेकर ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बच्ची के आने की खबर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की। पाकिस्तानी सिंगर ने गुलाबी रंग के बेबी स्लीपवियर में लिपटी अपनी बेटी की तस्वीर पोस्ट की। रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची का नाम हलीमा रखा गया है।

सिंगर ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। मेरे दिल की नई रानी आ गई है। बेबी और सारा दोनों ठीक हैं अल्हम्दुलिल्लाह। कृपया हमें अपनी दुआओं में में याद रखें। हलीमा आतिफ असलम की ओर से रमजान मुबारक (23 मार्च 2023)। हैशटैग रमजान।

आतिफ असलम ने बॉलीवुड फिल्मों में कई गाने गाए हैं जिनमें 'रुस्तम' का 'तेरे संग यारा', 'अजब प्रेम की गजब कहानी' का 'तू जाने ना' और 'तेरा होने लगा हूं' और 'बस एक पल' का 'तेरे बिन' शामिल हैं।

Full View

Tags:    

Similar News