मूक बधिर बालक को स्कूल बस ने कुचला
उत्तर प्रदेश में देवरिया के रूद्रपुर क्षेत्र में आज स्कूल बस ने आज एक मूक-बधिर बालक को कुचल दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-23 17:13 GMT
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के रूद्रपुर क्षेत्र में आज स्कूल बस ने आज एक मूक-बधिर बालक को कुचल दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बरहज क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश तिवारी के बनिऐनी गांव स्थित उनके स्कूल की बस बच्चों को लेकर आ रही थी। स्कूल बस ने भाली चौर गांव में घर के दरवाजे पर खड़े गणेश के 12 वर्षीय मूक बधिर बेटे मनोज को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।