पार्किंग में खड़ी कार का साइलेंसर उड़ा ले गए चोर
राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटना तो आम बात हो गई हैै। इसके साथ ही अब चोरी की घटनाएं भी लगातार होने लगी है;
रायपुर। राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटना तो आम बात हो गई हैै। इसके साथ ही अब चोरी की घटनाएं भी लगातार होने लगी है। ताजा मामला राजधानी रायपुर के कबीरनगर इलाके के चंदनडीह का है। यहां एक कारोबारी की पार्किंग में खड़ी कार का साइलेंसर तक चोर निकाल कर ले गए।
शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। कबीरनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी की कार पार्किंग में खड़ी हुई थी। व्यापारी जब सुबह अपनी कार से जाने के लिए निकला और कार स्टार्ट की तो कार की आवाज सुनकर वह चौक गए फिर कार में आसपास उन्होंने देखा की आखिर यह आवाज किधर से आ रही हैए तब उनकी समझ में आया कि उनके गाड़ी में साइलेंसर ही नहीं है। इसके बाद व्यापारी ने मामला पुलिस में दर्ज कराया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अक्सर चोर पैसों के लिए गाडिय़ों के पाट्र्स चोरी कर रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।
आसपास के अवांछनीय तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है, क्योंकि आयेदिन इस तरह की शिकायत मिल रही है। वहीं रहवासियों में चोरी की वारदात को लेकर रोष है।लोगों का कहना है कि चोरी की घटनाएं अब ज्यादा हो रही है, पुलिस भी मौन है। कार्रवाई न होने से चोरों का मनोबल ऊंचा है। नागरिकों का कहना है कि चोरों की दहशत की वजह से जल्द ही दरवाजा भी बंद होने लगा है। चोर दिन के उजाले में भी घटना को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस किसी को दबोच नहीं पा रही है।