सिहाग को सार्वजनिक उद्यम, सिन्हा को पंचायती राज का अतिरिक्त प्रभार

सरकार ने भारी उद्योग विभाग के सचिव आशा राम सिहाग को सार्वजनिक उद्यम विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अमरजीत सिन्हा को पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा;

Update: 2019-10-01 13:00 GMT

नयी दिल्ली। सरकार ने भारी उद्योग विभाग के सचिव आशा राम सिहाग को सार्वजनिक उद्यम विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अमरजीत सिन्हा को पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार हिमाचल प्रदेश कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी  सिहाग और बिहार कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी  सिन्हा को ये जिम्मेदारियां उन विभागों में नियमित नियुक्ति होने तक के लिए दी गयी है।

एक अन्य आदेश में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव सी चंद्रमौलि (तमिलनाडु -1985) को नियमित नियुक्ति होने तक प्रशासनिक सुधार एवं जनशिकायत विभाग तथा पेंशन एवं पेंशनर कल्याण विभाग के सचिवों का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News