भारत और ओमान के बीच हुए आठ समझौतों पर हस्ताक्षर
भारत और ओमान ने अाज पर्यटन और सैन्य सहयोग समेत आठ क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर किए;
मस्कट। भारत और ओमान ने अाज पर्यटन और सैन्य सहयोग समेत आठ क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ओमान के सुल्तान काब्बूस उपस्थित थे और दोनों की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
आेमान एवं भारत के बीच समुद्री रणनीतिक संबंधों को मज़बूत करने के लिए इस यात्रा को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में बताया,“ हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान के सुल्तान काब्बूस के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। ”
Sultan Qaboos appreciated the contribution of honest and hard working Indian nationals in the development of Oman. Eight Agreements/MoUs were also signed during the productive visit. pic.twitter.com/69dA4NIPNb
दोनों सामरिक सहयोगियों ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और क्षेत्रीय मुद्दों में सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की।
कुमार ने बताया कि सुल्तान काब्बूस ने ओमान के विकास में ईमानदार और कड़ी मेहनत के लिए भारतीय नागरिकों के योगदान की सराहना की।
Charting out new frontiers in our bilateral relationship, PM @narendramodi led delegation-level talks with Sultan Qaboos of Oman. The two strategic partners discussed to strengthen cooperation in trade & investment, energy, defence & security, food security and regional issues. pic.twitter.com/KzQtGaHXF8
उन्होंने बताया कि समझौता ज्ञापनों में नागरिक और वाणिज्यिक मामलों में कानूनी और न्यायिक सहयोग पर समझौता शामिल है।
इसके अलावा राजनयिक, विशेष, सेवा और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए परस्पर वीजा छूट पर समझौता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग का समझौता भी इसमें शामिल हैं।