बागी तेवर दिखा चुके अनूप मिश्रा कैलाश विजयवर्गीय की मुलाकात के मायने!

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजय वर्गीय ने अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई के भांजे पूर्व नेता अनूप मिश्रा को चर्चा के लिए बुलाया;

Update: 2023-05-29 09:05 GMT
ग्वालियर: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजय वर्गीय ने अपने  ग्वालियर प्रवास के दौरान श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई के भांजे पूर्व नेता अनूप मिश्रा को चर्चा के लिए बुलाया। भाजपा के इन दोनों दिग्गजों के बीच क्या कुछ बातचीत हुई यह तो पता नहीं चल सका है लेकिन जो तस्वीरें सामने आई हैं उन्हें देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चर्चा का विषय बेहद गंभीर है। 
 
कैलाश विजयवर्गीय प्रदेश के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के भतीजे की शादी समारोह से एक दिन पहले दिल्ली से  ग्वालियर आए थे। यहां वे कुछ देर रुकने के बाद रवाना हो गए। इस बीच उन्होंने अनूप मिश्रा के साथ अलग से बातचीत की। माना जा रहा है कि भाजपा महामंत्री ने दक्षिण विधानसभा से उनकी उग्र दावेदारी को लेकर  बातचीत की है। चर्चा की जो तस्वीरे सामने आईं हैं उसमें गंभीर मुद्रा  में दोनों नेता अपनी बात करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व कैलाश विजयवर्गीय पार्टी की स्थिति पर चिंता व्यक्त कर चुके हैं। वे मालवा क्षेत्र से आते हैं और मालवा में पुराने भाजपा नेता आजकल खुलकर विरोध कर रहे हैं। अनूप मिश्रा भी ग्वालियर दक्षिण से अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। अपने जन्म दिन पर वह यहां से चुनाव लड़ने कि घोषणा कर चुके हैं। 
 
सूत्रों के अनुसार  विजयवर्गीय ने  मिश्रा को बातचीत के लिए दिल्ली  भी बुलाया है। इन सब हालातों के चलते अब राजनीतिक गलियारों में इन दोनों दिग्गजों के बीच हुई मुलाकात का फोटो खूब वायरल हो रहा है। ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि दोनों ने पार्टी के बदलते माहौल वी अंदरुनी कलह पर चर्चा की हो और आगे की रणनीति के लिए दिल्ली में मुलाकात तय की हो। 
 

Full View

Tags:    

Similar News