सिग्नेचर ब्रिज 4 से 14 नवंबर तक पूर्ण रूप से बंद

राजधानी का सिग्नेचर ब्रिज चार नवंबर की मध्य रात्रि से 14 नवंबर रात 12 बजे तक पूर्णतया बंद रहेगा;

Update: 2019-11-03 22:57 GMT

नई दिल्ली। राजधानी का सिग्नेचर ब्रिज चार नवंबर की मध्य रात्रि से 14 नवंबर रात 12 बजे तक पूर्णतया बंद रहेगा।

दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम लिमिटेड के अनुरोध पर सिग्नेचर ब्रिज के अस्थाई प्लेटफार्म एवं टावर क्रेन को हटाने के क्रम में सोमवार मध्य रात्रि से 14 नवंबर रात 12 बजे तक सभी वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।

यातायात पुलिस ने बताया कि इसकी वजह से पुराना वजीराबाद पुल तंग होने के कारण वाहन खजूरी चौक और मजनू का टीला पर अत्यधिक वाहनों की भीड़ रहेगी।

यातायात पुलिस ने इस अवधि में यमुना पार जाने वाले वाहनों को यमुना पुल, कश्मीरी गेट, लौहे वाले पुल, गीता कालोनी फ्लाईओवर, विकास मार्ग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग-24 का प्रयोग करने को कहा तथा मजनू टीला, पुराना वजीराबाद पुल तथा खजूरी चौक का प्रयोग उपरोक्त अवधि में कम से कम करने की अपील की है।

Full View

Tags:    

Similar News