कश्मीर के कई गांवों में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू
जम्मू-कश्मीर के शाेपियां जिले के कई गांवों में सुरक्षा बलों ने आज घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-06 12:47 GMT
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के शाेपियां जिले के कई गांवों में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने शोपियां में सफ नगरी और जैनापोरा सहित कई गांवों में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने आज सुबह घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू कर गांवों से बाहर जाने वाले सभी रास्ताें को बंद कर दिया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने घर-घर जाकर तलाशी लेनी शुरू की। सुरक्षा बलों का अभी तक किसी आतंकवादी से संपर्क नहीं हुआ है।