सिद्धू को पाकिस्तान की इमरान कैबिनेट में शामिल हो जाना चाहिए : भाजपा

भाजपा ने कांग्रेस नेता एवं पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रति उनके प्रेम को देखकर लगता है कि उन्हें इस्लामाबाद में इमरान खान के कैबिनेट में शामिल हो जाना चाहिए;

Update: 2018-10-15 00:39 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता एवं पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसते हुए रविवार को कहा कि पाकिस्तान के प्रति उनके प्रेम को देखकर लगता है कि उन्हें (श्री सिद्धू को) इस्लामाबाद में इमरान खान के कैबिनेट में शामिल हो जाना चाहिए। 

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा,“पाकिस्तान के लिए वह (श्री सिद्धू) जिस प्रकार प्रेम दर्शाते हैं, उसे देखकर हम उन्हें एकमात्र सलाह दे सकते हैं कि (श्री)सिद्धू कृपया आप इमरान खान के कैबिनेट का हिस्सा बनने के लिए आगे बढ़ें।” 

श्री पात्रा हाल में कसौली में एक साहित्यिक समारोह के दौरान श्री सिद्धू के दिये वक्तव्य पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उस समारोह में श्री सिद्धू ने कहा था कि जहां वह पाकिस्तान के भोजन और भाषा में समानता पाते हैं वहीं देश में ही उत्तर भारतीयों को दक्षिणी राज्यों में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा,“यह उनकी उत्तर और दक्षिण भारतीयों को बांटने की मानसिकता की ओर इशारा करता है। ऐसा लगता है कि पूरी कांग्रेस इस रणनीति का पालन कर रही है।” उन्होंने कहा कि बार-बार पाकिस्तान की बात करना दर्शाता है कि कोई ‘साजिश’ है। 

गौरतलब है कि अगस्त में इस्लामाबाद में आयोजित प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने के बाद श्री सिद्धू विवादों में घिर गये थे। इस मामले को लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। 

श्री पात्रा ने कहा,“यह कोई साधारण बात नहीं है क्योंकि श्री सिद्धू कांग्रेस पार्टी के महत्वूपर्ण नेता हैं तथा पंजाब सरकार के मौजूदा मंत्री भी हैं।” 

भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवालिया लहजे में पूछा क्या पाकिस्तान यात्रा से पहले श्री सिद्धू ने उनसे अनुमति ली थी। 

Full View

Tags:    

Similar News