बरेली में बीमार अधिवक्ता ने गोली मारकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में बरेली शहर के सुभाषनगर क्षेत्र में मानिसक रुप से बीमार एक अधिवक्ता ने अपने पिता की बदूंक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-04 11:27 GMT
बरेली । उत्तर प्रदेश में बरेली शहर के सुभाषनगर क्षेत्र में मानिसक रुप से बीमार एक अधिवक्ता ने अपने पिता की बदूंक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुभाषनगर इलाके में मणिनाथ यादव वाली गली निवासी 42 वर्षीय अधिवक्ता शरद यादव काफी समय से मानसिक रुप से बीमार थे। रात करीब दो बजे शरद ने अपने पिता की लाइसेंसी बदूंक से खुद को गोली को मार ली, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।