शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से पर्चा भरा, कहा- 'चिंता न करें, मैं ही ममता को हराऊंगा'

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरो-शोरों पर हैं

Update: 2021-03-12 15:58 GMT

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरो-शोरों पर हैं। आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने हल्दिया में अपना नामांकन किया है। जी हां नंदीग्राम में शक्तिप्रदर्शन करते हुए शुभेंदु ने अब नंदीग्राम से चुनाव लड़ने पर अधिकारिक मुहर लगा दी है। 

पश्चिम बंगाल की सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम से BJP के शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार दोपहर 12.50 बजे पर्चा भर दिया है। इससे पहले एक सभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंच से जय श्री राम के नारे लगाए। स्मृति ईरानी से अधिकारी की विजय की बात कही और प्रचार भी किया। 

नामांकन दाखिल करने से पहले शुभेंदु ने ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'TMC एक प्राइवेट कंपनी की तरह हो चुकी है। बंगाल में सिर्फ दीदी और भतीजे को बोलने का अधिकार है। राज्य में बेरोजगारी बढ़ रही है। हमें बदलाव के लिए तृणमूल कांग्रेस को हटाना होगा।' इतना ही नहीं शुभेंदु अधिकारी ने कहा ममता बनर्जी तो इस चुनाव की रेस से ही बाहर हैं। 

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि नंदीग्राम की जनता चिंता न करे क्योंकि मैं ही ममता बनर्जी को हराऊंगा। 

आपको बता दें कि इससे पहले शुभेंदु ने नंदीग्राम के सिंहबाहिनी मंदिर पहुंचकर पूजा की। इसके बाद वे सोना छुड़ा के जानकीनाथ मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने हवन भी किया। 

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जिस सीट पर सबकी निगाहें टिकी हैं वह नंदीग्राम ही है। जी हां जहां एक ओर तृणमूल कांग्रेस की ओर से खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खड़ी हैं तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने शुभेंदु अधिकारी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Tags:    

Similar News