श्रीराम राघवन एक बार फिर सैफ अली खान को लेकर फिल्म बनायेंगे
बॉलीवुड निर्देशक श्रीराम राघवन एक बार फिर सैफ अली खान को लेकर फिल्म बना सकते;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-26 13:40 GMT
मुंबई । बॉलीवुड निर्देशक श्रीराम राघवन एक बार फिर सैफ अली खान को लेकर फिल्म बना सकते हैं।
श्रीराम ने सैफ को लेकर एक हसीना थी और एजेंट विनोद फिल्म बनायी थी। दोनो के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग रही है। श्रीराम ने हाल ही में अंधाधुन बनायी थी जो हिट साबित हुयी। चर्चा है कि श्रीराम एक बार फिर से सैफ को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। श्रीराम इस समय दो स्क्रिप्ट पर प्लानिंग कर रहे हैं। पहली स्क्रिप्ट परमवीर चक्र से सम्मानित अरुण केतरपाल पर बनेगी, वहीं दूसरी स्क्रिप्ट एक थ्रिलर फिल्म होगी।
सैफ और श्रीराम काफी समय से साथ काम करने की प्लानिंग में थे। सैफ को दोनों स्क्रिप्ट पसंद आई हैं। दोनों में से किसी एक प्रोजेक्ट पर सैफ और श्रीराम साथ में काम करेंगे।