बागी-3 में एयर होस्‍टेस का किरदार निभायेगी श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर सिल्वर स्क्रीन पर एयर होस्टेस का किरदार निभाती नजर आ सकती है;

Update: 2019-08-06 13:37 GMT

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर सिल्वर स्क्रीन पर एयर होस्टेस का किरदार निभाती नजर आ सकती है।

फिल्म ‘नीरजा’ में सोनम कपूर के बाद अब श्रद्धा कपूर भी एयर होस्‍टेस का रोल निभाने को तैयार हैं। उनका यह रोल ‘बागी-3’ में हो सकता है। फिल्‍म के मेकर्स अभी श्रद्धा के लुक और कैरक्‍टर पर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्‍चित किया जा सके कि कहीं पास्‍ट में निभाए गए किसी भी रोल्‍स को यह दोहराता तो नहीं है। श्रद्धा भी जल्‍द अपने भूमिका की बारीकियों को पकड़ने के लिए वर्कशॉप अटेंड करेंगी।

बागी-3 के निर्देशक अहमद खान और राइटर फरहाद सामजी, श्रद्धा का इंट्रेस्टिंग पार्ट क्रिएट करना चाहते हैं। वह मुंबई में सितंबर की शुरुआत में शूटिंग शुरू करेंगी। इसके बाद टीम आगरा जाएगी और फिर वहां से इंटरनेशनल शेड्यूल होगा जिसकी शुरुआत जॉर्जिया से होगी। यह दूसरा मौका होगा जब टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर एकसाथ फिल्‍म में नजर आएंगे। इससे पहले दोनों ‘बागी’ में साथ दिखे थे। दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था।

Full View

Tags:    

Similar News