ग्रेटर नोएडा में गोली मारकर देर रात एक की हत्या
बादलपुर थाना (ग्रेटर नोएडा) क्षेत्र में सोमवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-05 02:13 GMT
गौतमबुद्ध नगर। बादलपुर थाना (ग्रेटर नोएडा) क्षेत्र में सोमवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक का नाम प्रशांत रावल (20) है। इस सिलसिले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की पुष्टि सोमवार देर रात डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंद्र ने की। डीसीपी के मुताबिक, "घटना थाना क्षेत्र में स्थित गांव धूम मानिकपुर में घटी। प्रशांत और अंकित के बीच देर रात किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसी दौरान अंकित ने प्रशांत को गोली मार दी। घायल ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।"
सूचना मिलते ही बड़ी तादाद में पुलिस बल मौके पर गांव में पहुंच गया। ताकि गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे। पुलिस ने मय हथियार हत्यारोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। उससे बादलपुर थाने में पूछताछ जारी है।