पीएम आवास कांप्लेक्स में शॉर्ट सर्किट से लगी आग 

लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास कॉम्प्लेक्स में सोमवार की देर शाम अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई;

Update: 2019-12-30 23:46 GMT

नई दिल्ली। लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास कॉम्प्लेक्स में सोमवार की देर शाम अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग नौ लोक कल्याण मार्ग पर लगी, जो कि एसपीजी रिसेप्शन का एरिया है। प्रधानमंत्री आवास परिसर के पास लगी आग से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल की नौ गाड़ियां पहुंच गईं। बाद में पीएमओ ने खुद ट्वीट कर आग पर काबू पा लिए जाने की सूचना दी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री के आवासीय या कार्यालय परिसर में आग नहीं लगी बल्कि लोक कल्याण मार्ग काम्प्लेक्स स्थित एसपीजी रिसेप्शन एरिया में आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि इन्वर्टर में शार्ट सर्किट से आग लगी। उधर, आग की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री आवास के सामने की सड़कें सील कर दीं गईं थीं।

Full View

Tags:    

Similar News